शामली, नवम्बर 5 -- शामली। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (प्राथमिक संवर्ग) की शामली इकाई की बैठक का आयोजन मंगलवार को जिलाध्यक्ष नितिन कुमार की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में शिक्षकों की समस्याओं टीईटी अनिवार्यता, गैर-शैक्षणिक कार्यों का बोझ, डिजिटल उपस्थिति आदि पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले संगठन विस्तार के लिए शामली ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें मनोज कुमार को ब्लॉक अध्यक्ष और सुबोध शर्मा को ब्लॉक महामंत्री बनाया गया। जिला स्तर पर जनेश्वर प्रसाद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा मुकेश कुमार शर्मा और अजय कुमार शर्मा को जिला संगठन मंत्री नामित किया गया। इसके अलावा परविंद शर्मा, अमित निर्वाल, नितिन पंघाल और पुष्पा शर्मा को जिला संरक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक का संचालन जिला महामंत्री पीयूष कुच्छल ने किया। कार्यक्रम ...