लखीमपुरखीरी, मई 5 -- निघासन। शनिवार को कस्बे के उच्च प्राथमिक स्कूल में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की निघासन ब्लाक इकाई ने रिटायर्ड टीचर सम्मान और पूर्व ब्लाक अध्यक्ष वेदप्रकाश मौर्य के देहांत की वजह से उनकी जगह नए पदाधिकारी सहित कुछ और पदाधिकारियों का चयन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में सभी ने महासंघ के पूर्व निघासन ब्लाक अध्यक्ष वेदप्रकाश मौर्य को श्रद्धांजलि दी। सम्मान मिलने के बाद रिटायर्ड टीचर विजय विश्वकर्मा ने अपने अनुभव साझा करते हुए ब्लाक क्षेत्र में टीचरों को हो रही परेशानियों की चर्चा की। प्रदेश संयुक्त महामंत्री आशुतोष वर्मा ने सूचना का अधिकार अधिनियम और टीचरों को परेशान करने को हो रहे इसके प्रयोग तथा इन समस्याओं के समाधान पर चर्चा की। मुख्य अतिथि संतोष मौर्य ने टीचरों के हित, सूचना का अधिकार और अंतर्जनपदीय स्थानांतरण पर पर चर...