अंबेडकर नगर, सितम्बर 15 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। सरकारी विद्यालयों में सेवारत शिक्षकों के लिए सर्वोच्च न्यायालय की तरफ से टीईटी उत्तीर्ण होने की अनिवार्यता लागू करने के विरोध में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर सोमवार को पूरे जिला मुख्यालयों पर जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष दिनेश नारायण सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। जिलाध्यक्ष दिनेश नारायण सिंह ने बताया कि पिछले एक सितंबर को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए एक निर्णय के कारण पूरे देश में कार्यरत शिक्षकों की सेवाओं पर संकट आ गया है। निर्णय के अनुसार सेवारत शिक्षकों को टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य किया गया है। इस स्थिति में शिक्षक समुदाय चिन्तित और अवसाद ग्रस्...