रामपुर, नवम्बर 5 -- मंगलवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष रवेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में महासंघ की मासिक बैठक नगर स्थित पटेल पार्क में की गई। बैठक में सर्वसम्मति से कंपोजिट विद्यालय दुगनपुर के अध्यापक महेंद्र कुमार को जिला मंत्री पद पर मनोनीत किया गया।जिलाध्यक्ष रविन्द्र ने उनको मनोनयन पत्र सौंपा और जिला मंत्री के दायित्व की घोषणा की।जिसके बाद शिक्षकों ने महेंद्र कुमार को मिठाई एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया।इस दौरान नवनिर्वाचित जिलामंत्री ने कहा वह शिक्षक समस्याओं को समाधान करने के लिए लगातार संघर्ष करते रहेंगे उनका समाधान कराने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।इसके साथ ही शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई।समस्याओं में शिक्षकों के लंबित चयन वेतनमान एरियर भुगतान अवकाश एवं टीईटी के समाधान पर प्रकाश डालकर रणनीति बनाई गई।वही जिलाध्यक...