चक्रधरपुर, मई 2 -- गुरुवार को चक्रधरपुर बीआरसी परिसर में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक दशरथ प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से प्रखंड कमेटी को भंग कर कमेटी का पुनर्गठन किया गया। जिसमें भुवनेश्वर मुंडारी को अध्यक्ष, बब्रुवाहन प्रधान को उपाध्यक्ष, कामाख्या प्रसाद साहू को सचिव, विपद प्रधान को सह सचिव, अजीत कुमार को संगठन मंत्री, सुविनय कुमार षाड़ंगी को कोषाध्यक्ष, रंजीत कुमार महतो को उप कोषाध्यक्ष, दीपक भगत को प्रेस प्रवक्ता, अवधेश कुमार को अंकेक्षण बनाया गया है। इसके साथ ही संगठन को विस्तार करने और शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को दूर करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में काफी संख्या में शिक्षकगण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...