इटावा औरैया, नवम्बर 5 -- जसवंतनगर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की ब्लॉक इकाई जसवंतनगर में संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।इस पुर्नगठन प्रक्रिया में सर्वसम्मति से मुकेश कुमार को ब्लॉक अध्यक्ष, प्रेम किशोर पाठक को ब्लॉक मंत्री, मूलचंद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अंकित कुशवाहा को कोषाध्यक्ष , संजीव कुमार गुप्ता और अनुज कुमार को संयुक्त मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। शिक्षक नेताओ ने कहा कि शिक्षक समाज की बुनियाद हैं और संगठन का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना, शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना और शिक्षा के स्तर में सुधार लाना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नई कार्यकारिणी शिक्षकों की समस्याओं के समाधान में सक्रिय भूमिका निभाएगी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...