मुरादाबाद, अगस्त 31 -- अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ आज देश के पांच लाख विद्यालयों में 'हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान संकल्प कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इसमें लाखों शिक्षक एवं करोड़ों छात्र विद्यालयों की प्रार्थना सभाओं में पांच संकल्प लेंगे। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री जोगेंद्र पाल सिंह ने कहा कि सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त कक्षा 12 तक के सभी जनपदों के विद्यालयों में 'हमारा विद्यालय- हमारा स्वाभिमान संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। संकल्प दिवस का दिन केवल एक कार्यक्रम आयोजन तिथि मात्र नहीं है, बल्कि शैक्षिक जगत में एक इतिहास रचने वाला क्षण है। सब मिलकर यह संकल्प लेंगे कि विद्यालय केवल भवन नहीं है, बल्कि संस्कारों का तीर्थ है। प्रदेश महामंत्री जोगेंद्र पाल सिंह ने कहा कि मुरादाबाद जिले में माध...