शाहजहांपुर, मार्च 1 -- शाहजहांपुर। बीएसए से वार्ता होने के बाद राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने होने वाले धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया। बीएसए तथा शिक्षकों की वार्ता के बाद बीएसए द्धारा कार्यवृत जारी होने पर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा ने उपरोक्त फैसला लिया है। शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने 19 फरवरी को अपने मांग पत्र के माध्यम से बीएसए शाहजहांपुर को शिक्षकों की समस्याओं के बारे में बताया था, साथ ही यह भी कहा था कि समस्याओं का समाधान न होने की स्थिति में महासंघ 28 फरवरी को आंदोलन किए जाने के लिए बाध्य होगा, जिसको संज्ञान में लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहजहांपुर ने संगठन को वार्ता के लिये आमंत्रित किया था, जिसमें मांग पत्र में उल्लेखित समस्त मांगों पर विस्तृत चर्चा हुई। चर्चा के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से श...