सिमडेगा, दिसम्बर 6 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। हिलव्यू पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शैक्षणिक मुल्यांकन परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। सीबीएसई द्वारा संचालित एसएएफएएल और विज्ञान एवं प्रायोगिकी मंत्रालय के आयोजित वीवीएम परीक्षा में स्कूल के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। स्कूल के परीक्षा प्रभारी हेंमत कुमार के नेतृत्व में वीवीएम की प्रथम चरण की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन तो दिखाया ही साथ ही विद्यालय के कक्षा सातवीं के छात्र अनमोल अग्रवाल ने परीक्षा के दूसरे चरण को भी पार कर सफलता हासिल की। इधर स्कूल की प्राचार्या ने बताया कि स्ट्रक्चर्ड असेसमेंट फॉर एनालाइजिंग लर्निंग एक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा शुरु की गई एक योग्यता आधारित मूल्यांकन कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य छात्रों क...