गाज़ियाबाद, नवम्बर 8 -- गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी यूनिवर्सिटी में शनिवार को 44वीं जूनियर राष्ट्रीय शूटिंग बॉल चैंपियनशिप की शुरुआत की गई। इस तीन दिवसीय चैंपियनशिप में 27 राज्यों के लगभग 500 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। चैंपियनशिप का उद्घाटन भारतीय खेल प्राधिकरण की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रितु पथिक ने किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। एनडीआरएफ के बैंड के साथ चैंपियनशिप का उद्घाटन किया गया जो मुख्य आकर्षण रहा। समारोह की अध्यक्षता एशियाई शूटिंग बॉल फेडरेशन के महासचिव रविंद्र सिंह तोमर ने की। समारोह में भारतीय खेल प्राधिकरण के डिप्टी डायरेक्टर अरुण लाल वी, भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रोजेक्ट ऑफिसर नवीन कुमार, जयप्रकाश कादीयान, डॉ. ओपी माचरा, पंडित पाटिल, दयानंद उपाध्याय और कमलेश शर्मा अति विशिष्ट अतिथि रहे। फेडरेशन के अध्य...