वाराणसी, दिसम्बर 28 -- वाराणसी। वाराणसी (बनारस) के प्रतिभाशाली निशानेबाज अमन कुमार सिंह ने नई दिल्ली स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया है। 10 मीटर एयर पिस्टल एवं 50 मीटर फ्री पिस्टल दोनों ही इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वालीफाई किया। उनके इस उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए उन्हें रेनॉन्ड शूटर की उपाधि भी प्रदान की गई। अमन इससे पूर्व काशी हिंदू विश्वविद्यालय से एक बार तथा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से चार बार लगातार ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुके हैं, जहां उनका प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा है। इसके अलावा, वे उत्तर प्रदेश शूटिंग चैंपियनशिप में भी कई बार पदक जीत चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...