प्रयागराज, नवम्बर 25 -- प्रयागराज। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) की ओर से दस दिवसीय राष्ट्रीय शिल्प मेले का आयोजन एक दिसंबर से किया जाएगा। जनमानस को मेला की भव्यता का एहसास कराने के लिए केंद्र प्रशासन आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। इस बार जहां शिल्पकारों और लजीज व्यंजनों के सर्वाधिक, 156 स्टॉल केंद्र परिसर में लगाए जाएंगे। वहीं झारखंड, असम, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ व कर्नाटक जैसे प्रांतों के व्यंजनों का स्टॉल पहली बार लगने जा रहा है। इस बार मेला में देश के 20 प्रांतों की कला-संस्कृति व खानपान का एहसास जनमानस को देखने को मिलेगा। आठ नेशनल अवार्डी शिल्पकार पंजाब, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक व उत्तर प्रदेश से अपने शिल्पों को लेकर आएंगे। मेले में शिल्प उत्पादों के 129 व व्यंजनों के 27 स्टॉ...