प्रयागराज, दिसम्बर 1 -- उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में सोमवार से शुरू हो रहे 10 दिवसीय राष्ट्रीय शिल्प मेले के तहत सात राज्यों से आए कलाकारों की शोभायात्रा का सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल ने सुभाष चौराहे पर भव्य स्वागत किया। महिला अध्यक्ष स्वाती निरखी ने एनसीजेडसीसी निदेशक के प्रतिनिधि कल्पना सहाय को अंगवस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कला हो या व्यापार, दोनों ही साधना पर आधारित हैं। मंडल अध्यक्ष नीरज जायसवाल ने कलाकारों को माला पहनाकर स्वागत किया और सांस्कृतिक एकता को सुदृढ़ करने का संदेश दिया। क्षेत्रीय पार्षद पंकज जायसवाल ने कलाकारों का आभार जताया। इस दौरान पवन श्रीवास्तव, अनिल गुप्ता, आशुतोष सिंह, अनामिका मंजरी, सिमर चौधरी, संजय पुरुषार्थी, सचिन उपाध्याय, ललिता मलिक आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्...