बुलंदशहर, अगस्त 9 -- शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए नगर स्थित बाबू बनारसीदास मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य शरद शर्मा को प्रधानाचार्य ऑफ द ईयर सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें दिल्ली के थियागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन 2025 के भव्य मंच पर प्रदान किया गया। प्रधानाचार्य शरद शर्मा ने बताया कि यह दो दिवसीय सम्मेलन देशभर के नामचीन शिक्षाविदों, विभिन्न राज्यों के प्राचार्यों, शिक्षा नीति विशेषज्ञों और शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित हुआ। विद्यार्थियों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...