अररिया, नवम्बर 13 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। स्थानीय बगीचा चौक स्थित एसजी टीचिंग सेंटर में पं. रामदेनी तिवारी 'द्विजदेनी क्लब' के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा दिवस व राष्ट्रीय पक्षी दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी सह पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन निदेशक राशिद जुनैद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा देश के प्रथम शिक्षामंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद और बर्डमैन के नाम से प्रसिद्ध पक्षी वैज्ञानिक डॉ.सालीम अली के जीवन व कार्यशैली पर विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर बच्चों के बीच आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में सुमेधा को प्रथम पुरस्कार, नाहिद को द्वितीय, खुशी को तृतीय सहित मुस्कान, रेशम, खुशबू , गुड़िया, सालेहा, नरगिश, खुशी, आलिया, अनुषा, रितिका, कशिश, आयात, सना को सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। समारोह को स...