जौनपुर, अगस्त 2 -- जौनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। टीडी पीजी कॉलेज में शिक्षक शिक्षा विभाग की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के 5 वर्ष व्यवहारिक चुनौतियां एवं नीतिगत सुझाव पर दो दिवसीय शैक्षिक विमर्श का आयोजन किया गया। प्रारंभ मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम आसरे सिंह द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ। उन्होने ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बहुत सी व्यावहारिक चुनौतियां हैं, जिसका निदान आवश्यक है। मुख्य वक्ता समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. हरिओम त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा तर्कपूर्ण ही नहीं वरन सांस्कारिक भी होना अत्यधिक आवश्यक है। उन्होने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा धन है जो कई पीढ़ियों तक स्थानांरित किया जा सकता है। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के द्वारा बहुत ही तथ्यपूर्ण विचारों को शोधार्थी एवं छात्र-छात्र...