मऊ, जुलाई 31 -- मऊ। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश एवं शिक्षा शास्त्र विभाग, डीसीएसकेपीजी कालेज के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के पांच वर्ष पूर्ण होने पर विचार संगोष्ठी हुई। डीसीएसकेपीजी कालेज में बुधवार को संगोष्ठी में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट वक्ता प्रोफेसर नागेंद्र कुमार फैकल्टी ऑफ एजुकेशन, काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 युवाओं को मल्टी डिसीप्लिनरी अप्रोच के माध्यम से रुचिकर एवं रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने का प्रयास कर रही है। तकनीकी संसाधनों के माध्यम से शैक्षिक लर्निंग को व्यवहारपरक बनाया जा रहा है। बताया कि इनफारमेशन टेक्नोलॉजी कितनी भी विकसित हो जाए, मगर शिक्षक शैक्षणिक गतिविधियों में हृदय की तरह कार्य करता रहेगा। अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. चंद्रप्रकाश राय ने क...