जौनपुर, मार्च 29 -- जौनपुर, संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में गुरुवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य डा. विनोद कुमार शर्मा ने की। कहा कि कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से शिक्षा की कमियों को दूर किया जाएगा। इस नीति को लागू करके शिक्षा को सकारात्मक दिशा दी जाएगी।सेमिनार में तिलकधारी महाविद्यालय के शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार दुबे, श्री गांधी स्मारक त्रिवेणी पीजी कॉलेज बरदह आजमगढ़ के असिस्टेंट प्रो. अवनीश विश्वकर्मा, असिस्टेंट प्रो. संजय कुमार यादव ने भी व्याख्यान दिया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर विस्तृत चर्चा की गई। सेमिनार में प्रतिभागी के रूप में समस्त डीएलएड प्रशिक्षु, डॉयट प्रवक्ता, एआरपी उपस्थित रहे। वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. रवीन्द्र नाथ ने सभी के प्रति धन्यव...