मुजफ्फरपुर, जून 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के स्थापना दिवस का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति सांस्कृतिक पुनर्जागरण है। बिहार शिक्षा का वैश्विक केंद्र रहा है। बिहार प्रेरणा की भूमि है। ऑक्सफोर्ड, कैंब्रिज, हावर्ड को मिलाकर भी नालंदा विवि का मुकाबला नहीं हो सकता। उन्होंने आपातकाल का भी जिक्र किया। कहा कि आपातकाल के खिलाफ बिहार की भूमि से जयप्रकाश नारायण ने पूरे देश में जागृति पैदा की थी। उपराष्ट्रपति ने सांसदों और विधायकों को भी नसीहत दी। कहा कि संसद और विधानसभा मंदिर हैं, यहां आमजन के कष्टों का निराकरण किया जाना चाहिए। उन्होंने भारतीय ज्ञान परंपरा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति को छात्रों के लिए महत्वपूर्ण और प्रासंगिक बताया। कार्यक्रम से प...