गोंडा, अगस्त 8 -- करनैलगंज, संवाददाता। सरयू डिग्री कॉलेज के तत्वावधान में शुक्रवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एवं महाविद्यालय विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरबी सिंह ने नीति के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति से शैक्षिक स्तर में सुधार हुआ है। डिग्री पाठ्यक्रम के साथ-साथ व्यावसायिक कोर्स के माध्यम से छात्रों को व्यवसाय जगत से भी जोड़ा जा रहा है। इस अवसर पर प्राध्यापक ओम प्रकाश सिंह, त्रिपुरारी दुबे, डॉ. शैलेंद्र बहादुर सिंह, जगन्नाथ तिवारी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। संगोष्ठी में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...