रुद्रपुर, दिसम्बर 7 -- पंतनगर। संविधान निर्माता डॉ़ भीमराव आंबेडकर के 69वें परिनिर्वाण दिवस पर पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय सभागार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कुलपति प्रतिनिधि एवं अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डॉ. सुभाष चन्द्रा ने की। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विधायक तिलकराज ने बाबा साहेब के विचारों, सामाजिक न्याय और भारतीय संविधान की महत्ता पर प्रकाश डाला। डॉ़ सुभाष चंद्रा ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहेब के आदर्शों से प्रेरणा लेकर मिशन मोड में समाज हित के कार्य किए जाने चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...