लोहरदगा, अगस्त 31 -- लोहरदगा, संवाददाता। उर्सुलाइन शिक्षिका प्रशिक्षण महाविद्यालय लोहरदगा के सभागार में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन शनिवार को किया गया। इसमें मुख्य अतिथि लोहरदगा जिले की शिक्षा पदाधिकारी दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर थीं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में अनुभवात्मक अधिगम-विषय पर कटक के प्रो सुदर्शन मिश्रा,प्रो शरत कुमार राऊत ने बतौर मुख्य वक्ता अपने विचार रखे। चार बिन्दुओं पर चर्चा करने के लिए छात्राओं को आठ दलों में बांटा गया था। डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि की डा आशा कुमारी गुप्ता, सेंट्रल यूनिवसिटी के डीन डा तपन कुमार बसंतिया ने छात्राओं को संबोधित किया। कार्यशाला का संचालन डा सिस्टर निर्मला, डा. प्रियंका करुणामय, डा पूनम मिश्रा तथा सिस्टर भिन्सेंसिया ने किया। समापन सत्र के बाद डॉ. सिस्टर प्रभा किरण टोप्पो ...