मुजफ्फरपुर, जुलाई 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि एलएस कॉलेज का वैभवशाली इतिहास रहा है। भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, महान कवि रामधारी सिंह दिनकर और स्वतंत्रता सेनानी जेबी कृपलानी भी बतौर शिक्षक यहां योगदान दे चुके हैं। इस कॉलेज परिसर में आकर उन्हें काफी गौरव की अनुभूति होती है। वे गुरुवार को एलएस कॉलेज के 126वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के विजन को साकार करने में नई शिक्षा नीति 2020 एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। यह सिर्फ एक शैक्षणिक सुधार नहीं, बल्कि एक समग्र और दूरगामी पहल है, जो देश के भविष्य की नींव रख रही है। इससे पहले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, केंद्...