गुड़गांव, अप्रैल 9 -- गुरुग्राम। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बेंगलुरु में हुई दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के फायदे व नुकसान पर चर्चा की गई। शिक्षा का अधिकार, पुरानी पेंशन बहाली समेत सभी राज्यों मे प्राथमिक विद्यालयों में छात्र व शिक्षक द्वारा झेली जा रही समस्याओं, छात्र-शिक्षक अनुपात, शिक्षक पर शिक्षा के अलावा अन्य कार्यों का बढ़ता बोझ, शिक्षक को एक रिमोट की तरह इस्तेमाल करना आदि विषयों पर विचार विमर्श किया गया। 5 से 6 अप्रैल तक राष्ट्रीय अध्यक्ष बसव राज गुरिकर व राष्ट्रीय महासचिव कमला कांत त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक हुई। हरियाणा से राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों में विनोद ठाकरान, राज्य प्रधान तरुण सुहाग व राज्य महासचिव राजेश शर्मा ने भाग लिया। साथ ही इस सभा म...