चाईबासा, जून 4 -- चाईबासा। प०सिंहभूम जिला के संचालित कॉलेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई को बंद किए जाने के फैसले का बुधवार को कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने कड़ा विरोध किया है। त्रिशानु राय ने इसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति एनईपी का दुष्परिणाम बताते हुए कहा कि इससे हजारों छात्र-छात्राएं शिक्षा से वंचित हो जाएंगे और शिक्षा महंगी भी हो जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष मैट्रिक पास छात्रों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में नए शिक्षण संस्थानों का निर्माण, शिक्षकों की नियुक्ति और आधारभूत संरचनाओं का विकास होना चाहिए था। त्रिशानु राय ने इंटर नामांकन पर रोक के निर्देश को अन्यायपूर्ण बताया और मांग किया है कि छात्रों की संख्या के अनुसार इंटर सीटों में वृद्धि की जाए, शिक्षकों की नियुक्ति और आधारभूत ढांचे का विस्तार किया जाए। जब तक ये मांगें पूरी...