बेगुसराय, जुलाई 28 -- गढ़हरा(बरौनी)। राष्ट्रीय शिक्षा नीति की पांचवीं वर्षगांठ पर मंगलवार 29 जुलाई को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गढ़हरा को राष्ट्र के नाम समर्पित किया जाएगा। इस संबंध में प्राचार्य रजनीश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 की पांचवीं वर्षगांठ पर केन्द्रीय शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान द्वारा पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय गढ़हरा समेत 25 पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालयों को राष्ट्र के लिए समर्पित किया जाएगा। देश के समस्त केन्द्रीय विद्यालयों में से 25 पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालयों का चयन हुआ है जो विद्यालय विद्यालय परिवार व स्थानीय लोगों के लिए गौरव की बात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...