सोनभद्र, जुलाई 28 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाईयों के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लागू होने के पांच साल पूरे होने पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। संगोष्ठी में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पांच आधारभूत स्तंभ है। पहुंच, समानता, गुणवक्ता, सामर्थ्य और जवाबदेही। यह नीति सतत विकास के 2030 एजेंडे के अनुरूप है। इसका उद्देश्य स्कूल और कॉलेज शिक्षा को अधिक समग्र, लचीला और बहुविषयक बनाकर भारत को वैश्विक ज्ञान में महाशक्ति के रूप में स्थापित करना है। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.संतोष कुमार सैनी ने बताया कि नई शिक्षा नीति का मु...