बलरामपुर, जुलाई 8 -- बलरामपुर, संवाददाता। मंगलवार को महारानी लाल कुंवारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लागू होने के पांच वर्ष पूरे होने पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय ने करते हुए प्राध्यापकों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन में आने वाले कठिनाइयों तथा उसकी उपलब्धियां पर चर्चा की। महाविद्यालय के शिक्षकों की तरफ से यह रेखांकित किया गया कि स्नातक कक्षाओं में जहां संख्या अधिक है यहां पर सेमेस्टर प्रणाली लागू न की जाए। इस व्यवस्था में अध्ययन अध्यापन कम तथा परीक्षा पर अधिक समय व्यतीत हो रहा है। इसके पश्चात एमएलके कॉलेज स्व वित्त पोषित शिक्षक संघ ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र को ज्ञापन दिया जिसमें उनके अनुदानित व्यवस्था में आमेलित करने की मांग की गई। अध...