वरिष्ठ संवाददाता, मार्च 22 -- बीएचयू में नए सत्र से शास्त्री पाठ्यक्रम भी चार साल का कर दिया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत बीएचयू के लगभग सभी पाठ्यक्रम आ गए हैं। नए सत्र से पढ़ाई इसी के अंतर्गत होगी। हालांकि बीएएलएलबी, बीएससी कृषि सहित डेयरी विज्ञान के कुल सात पाठ्यक्रम अभी एनईपी के अंतर्गत नहीं लाए जा सके हैं। शुक्रवार को बीएचयू ने सीयूईटी यूजी के तहत अपना स्नातक प्रवेश बुलेटिन जारी कर दिया। इस साल बीएचयू के स्नातक पाठ्यक्रमों की फीस संरचना में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कारण कि पिछले साल ही फीस बढ़ाई गई थी। सीटें भी यथावत रखी गई हैं। इस बार बीए, बीकॉम, बीएफए, बीपीए और बीएससी के विभिन्न पाठ्यक्रमों को एनईपी के अंतर्गत चार साल या आठ सेमेस्टर का कर दिया गया है। इसके साथ ही शास्त्रत्त्ी पाठ्यक्रम भी चार साल का हो जाएगा। स्न...