जमशेदपुर, नवम्बर 11 -- राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर डी.बी.एम.एस कॉलेज ऑफ एजुकेशन के रोटरैक्ट क्लब ने आज के ज्वलंत मुद्दे पर छात्रों के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया। डी.बी.एम.एस. कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने "डिजिटल विषाक्तता (डोपामाइन) को समझना" विषय पर एक ज्ञानवर्धक सत्र का आयोजन किया, जिसे टाटा मोटर्स अस्पताल के शिशु रोग और नवजात विज्ञान विभाग के प्रमुख आरटीएन डॉ. राजीव शरण ने प्रस्तुत किया।डॉ. शरण ने बताया कि कैसे अत्यधिक डिजिटल संपर्क मस्तिष्क के डोपामाइन सिस्टम को प्रभावित करता है, जिससे ध्यान अवधि में कमी, चिंता और डिजिटल संतुष्टि पर निर्भरता जैसी समस्याएँ पैदा होती हैं। उन्होंने स्क्रीन टाइम को प्रबंधित करने और छात्रों व शिक्षकों के बीच स्वस्थ डिजिटल आदतों को बढ़ावा देने के लिए व्यावहारिक रणनीतियाँ भी साझा कीं।इस इंटरैक्टिव सत्र में संक...