बोकारो, नवम्बर 11 -- कथारा। 11 नवंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस का आयोजन जारंगडीह स्थित केबी कॉलेज बेरमो के जंतु शास्त्र के सभागार में प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में किया गया। प्राचार्य ने कहा कि आजाद देश के शैक्षिक परिदृश्य की नींव रखने में देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके शिक्षा के प्रति योगदान को याद करने के लिए यह दिन मनाया जाता है। आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डा अरुण कुमार रॉय महतो ने मौलाना अबुल कलाम आजाद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इनकी जयंती के उपलक्ष पर हर वर्ष 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाता है। यह दिन शिक्षा के महत्व और देश में उनके अमूल्य योगदान को याद करने के लिए समर्पित है। कार्यक्रम पदा...