गिरडीह, नवम्बर 12 -- सरिया, प्रतिनिधि। झारखण्ड राज्य के 25 वें स्थापना दिवस पर सरिया कॉलेज में खेल-कूद, कला-संस्कृति विभाग की ओर से 'झारखण्ड की संस्कृति' विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें प्रथम काजल कुमारी, द्वितीय प्रेरणा कुमारी और तृतीय सोनी दिनेश सिंह विजेता घोषित हुईं। इन विजेता प्रतिभागियों को कॉलेज के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर खेलकूद एवं सांस्कृतिक विभाग के प्रभारी प्रो अरुण कुमार ने कहा कि 14 नवंबर तक कॉलेज में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रथम दिवस पेंटिंग प्रतियोगिता हुई। आगामी दिनों मे निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता आदि का आयोजन होगा। वहीं दूसरी और राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर मौलाना अबुल कलाम आजाद के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में योगदान विचार संगो...