सहारनपुर, नवम्बर 11 -- मंगलवार को राजकीय महिला महाविद्यालय कोटा में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री अब्दुल कलाम आजाद को याद किया गया। डॉ कल्पना राव ने बताया कि भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर मनाए जाने वाला राष्ट्रीय शिक्षा दिवस हर वर्ष शिक्षा के प्रति उनके दृष्टिकोण व योगदान को श्रद्धांजलि देने हेतू मनाया जाता है। भारत रत्न मौलाना आजाद ने स्त्री शिक्षा, बुनियादी शिक्षा, व्यवसायिक व तकनीकी शिक्षा पर जोर दिया था, उनका मानना था कि शिक्षा हर व्यक्ति का जन्मसिद्ध अधिकार है तथा शिक्षित व्यक्ति ही देश की प्रगति में अपना सहयोग दे सकता है।इसलिए राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने को शिक्षण संस्थानों में इस दिवस को हर्षोंउल्लास के साथ मनाया जाता है। महाविद...