बक्सर, नवम्बर 11 -- हर्षोल्लास बच्चों ने अंकों का खेल गतिविधि से सीखा संख्या ज्ञान शिक्षकों ने बताया मौलाना आजाद का शिक्षा में योगदान फोटो संख्या- 02, कैप्सन- मंगलवार को कोरानसराय उर्दू विद्यालय में मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती मनाते शिक्षक व बच्चे। डुमरांव, संवाद सूत्र। राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर मंगलवार को उर्दू प्राथमिक विद्यालय कोरानसराय में आजाद भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री और महान शिक्षाविद् मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। इसके बाद विद्यालय परिसर में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मिलकर उनके जीवन व शिक्षा दर्शन पर चर्चा की। इस अवसर पर प्रधान शिक्षक संजय कुमार सिंह ने कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद न केवल देश के महान स्व...