घाटशिला, नवम्बर 12 -- गालूडीह। यामिनी कांत बी. एड .कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस तथा उन्नत भारत अभियान स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने स्वागत सम्बोधन देते हुए राष्ट्रीय शिक्षा दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। निदेशक डॉ सुमंत सेन ने डॉ मौलाना अबुल कलाम आजाद के जीवन से जुड़ी विशेष घटनाओं के विषय में जानकारी दी तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। प्रभारी डॉ पूनम कुमारी ने उन्नत भारत अभियान के स्थापना से सम्बंधित जानकारी प्रदान की। डॉ आशा वर्मा ने भी सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ मौलाना अबुल कलाम आजाद के जीवन तथा उनके कार्यो पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। मंच संचालन रीना तथा धन्यवाद ज्ञापन एन एस एस पदाधिकारी डॉ पूनम कर्ण ने दिया तथा सभी को शुभकामनाएं दी। यह कार्यक्रम एन...