श्रावस्ती, अक्टूबर 7 -- श्रावस्ती, संवाददाता। चौधरी केहर सिंह एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें श्रावस्ती के शिक्षक विवेक पटेल को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। विश्व शिक्षक दिवस पर हर साल चौधरी केहर सिंह एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है। इस बार भी ट्रस्ट की ओर से बागपत जनपद के बड़ौत में सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। जिसके मुख्य अतिथि राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार केपी मलिक, विशिष्ट अतिथि उप निदेशक प्रवर्तन निदेशालय विनीत राठी रहे। समारोह में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब, गुजरात आदि विभिन्न प्रदेशों के शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने सैकड़ो शि...