गाजीपुर, अक्टूबर 6 -- गाजीपुर, संवाददाता। चौधरी केहर सिंह एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के कृष्ण पाल मालिक एवं विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र कुमार (आईएएस हेड पूर्वी रेलवे) रहे। अतिथियों ने गाजीपुर के कंपोजिट विद्यालय सुहवल, रेवतीपुर के सहायक अध्यापक एवं ब्लॉक रेवतीपुर के गणित विषय के एआरपी राजेश दुबे को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान वर्ष 2025 से सम्मानित किया गया। इसकी सूचना मिलने के बाद शिक्षक सहित विभागीय अधिकारियों में हर्ष का माहौल है। इस अवसर पर रेवतीपुर ब्लाक के बीईओ अशोक कुमार गौतम ने बधाई देते हुए कहा कि कहा की राजेश ने ब्लॉक की ख्याति को बढ़ाया है। इसके अलावा बीएसए सहित ए...