दरभंगा, सितम्बर 8 -- केवटी। एम. एस. ग्लोबल एंटरटेनमेंट एवं एम. टीवी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक रत्न पुरस्कार 2025 से सम्मानित किए जाने के बाद शिक्षक प्रशांत कुमार झा को रविवार को पिंडारुच पंचायत के पूर्व सरपंच एवं दरभंगा जिला सरपंच महासंघ के जिलाध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव, अधिवक्ता मिथिलेश कुमार मिश्रा ने एक सादगीपूर्ण समारोह आयोजित कर उन्हे सम्मानित किया। इस दौरान शिक्षक श्री झा को मिथिला की परंपरा एवं रीति-रिवाज के अनुसार अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में पिंडारुच गांव केबुजुर्गों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मंच संचालन अभिभावक स्वरूप श्री प्रियानाथ चौधरी ने किया। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में नरेश मिश्रा, सुरेश मिश्रा, ललन बाबू, आनंद पासवान, आदित्य नारायण झा, प्रो. प्रदीप कांत चौधरी, इंदु बोधकांत, ज्ञानरंजन चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी ...