सहरसा, जुलाई 12 -- सहरसा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार हेतु शिक्षक स्व-नामांकन वेबपोर्टल एवं संबंधित दिशा-निर्देश राज्य परियोजना निदेशक ने पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार का उद्देश्य राष्ट्र के उत्कृष्ट शिक्षकों के अद्वितीय योगदान का जश्न मनाना एवं उन शिक्षकों को सम्मानित करना है, जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता एवं लगन से न केवल स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है, बल्कि अपने छात्रों के जीवन को समृद्ध बनाया है तथा देश को मजबूत बनाने में अहम योगदान दिया है। 5 सितम्बर को देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान करने हेतु ऑनलाईन स्व-नामांकन वेबपोर्टल विकसित किया गया है, जिसका लिंक भी दिया गया है। वेबपोर्टल पर स्व-नामांकन की अंतिम तिथि 13 अगस्त है। निर्धारित समय सीमा के ...