संभल, जुलाई 6 -- राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए केंद्र सरकार ने ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इसकी समय-सारिणी भी घोषित की गई है। शिक्षक 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद जिला चयन समिति जांच करते हुए रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश स्तरीय चयन समिति को भेजेगी। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस पुरस्कार के लिए चयनित होने वाले शिक्षकों को भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया जाता है। जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार ने सभी माध्यमिक स्कूलों को पत्र जारी किया है। इसमें बताया गया है कि जो शिक्षक आवेदन करने के इच्छुक हों, वह 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद 16 से 25 जुलाई तक जिला स्तरीय कमेटी आवेदनों की जांच करेगी। इसके बाद चयनित शिक्षकों की सूची को प्रदेश स्तर पर गठित कमेटी के पास भेजा ...