पटना, जुलाई 8 -- राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए विभिन्न जिलों से 8 जुलाई तक 96 शिक्षकों ने निबंधन कराया है। इनमें 80 शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया है, लेकिन अंतिम रूप से 16 शिक्षकों के आवेदन जमा हो सके हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 13 जुलाई है। अभी तक वैशाली और गोपालगंज से 7-7 शिक्षकों ने निबंधन कराया है। पटना से 6, पूर्वी चंपारण और कैमूर से 5-5 शिक्षकों ने निबंधन कराया है। पूर्णिया, समस्तीपुर, रोहतास, खगड़िया और बेगूसराय से 4-4 शिक्षकों ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए निबंधन किया है। अंतिम रूप से अररिया, वैशाली और कटिहार से 2-2 शिक्षकों ने आवेदन जमा किया है। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों में जिला स्तरयीय चयन कमेटी राज्य स्तर के लिए अनुशंसा करेगी। राज्य स्तर पर चयन समिति इसमें से स्क्रूटनी और चयन कर पु...