बिहारशरीफ, जून 27 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार से छह शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया जाना है। इसके लिए 13 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि निर्धारित की गयी है। यह पुरस्कार शिक्षकों के लिए सर्वोच्च सम्मान है। देशभर के उत्कृष्ट शिक्षकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है। वैसे शिक्षक जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता और परिश्रम के माध्यम से स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है व अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध बनाया है। ऐसे शिक्षकों को प्रति वर्ष शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...