हापुड़, जुलाई 7 -- जनपद के राजकीय, अशासकीय माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार में आवेदन करने का अंतिम मौका है। आवेदन करने की आखिरी तारिख 13 जुलाई शासन द्वारा तय की गई है। उक्त जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक श्वेता पुठिया ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजकीय, अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 13 जुलाई तय की गई है। इच्छुक प्रधानाचार्य एवं शिक्षक आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...