मुजफ्फरपुर, जुलाई 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार की दौड़ में जिले के मात्र तीन शिक्षक ही शामिल हैं। हालांकि ऑनलाइन आवेदन भी मात्र पांच शिक्षकों ने ही किया था। इनमें पुरस्कार की दौड़ में शामिल होने लायक अंक तीन को ही मिल सके। इस पुरस्कार के लिए 30 बिंदुओं पर काम करने के आधार पर 100 अंक निर्धारित किए गए थे। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन की जांच के लिए शुक्रवार को शिक्षा कार्यालय में कमेटी बैठी। इस दौरान आवेदन करने वाले शिक्षक भी साथ थे। विभाग की ओर से निर्धारित मानक पर आवेदन का सत्यापन किया गया। सूबे में एक जिले को छोड़ अब तक कहीं से भी सत्यापन नहीं किया गया था। इसे लेकर विभाग ने सभी डीईओ को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। विभाग की सख्ती पर शुक्रवार को कमेटी ने सत्यापन किया। जिले से आवेदन करने वाले शिक्...