बोकारो, जुलाई 29 -- राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड 2025 पुरस्कार को लेकर जिले के सरकारी स्कूलों समेत सीबीएसई स्कूल के मात्र 6 शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन जमा किया था। जिसमें मान्यता प्राप्त प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक समेत राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों के सरकारी, स्थानीय निकाय, सहायता प्राप्त और निजी स्कूल के कुल 6 शिक्षकों ने ऑनलाईन आवदेन जमा किया था। लेकिन यह बोकारो जिला के लिए पहला अवसर है जब जिला स्तर पर एक भी शिक्षक का आवेदन का चयन जिलास्तर पर नहीं किया गया। ऑनलाईन आवेदन जमा किए जिले के 6 शिक्षकों में अपग्रेडेड हाई स्कूल पुन्नू गोमिया प्रखंड के शिक्षक अजय कुमार ठाकुर, राजकीयकृत अपग्रेडेड हाई स्कूल रघुनाथपुर कसमार प्रखंड के शिक्षक दिनेश नायक, चास प्रखंड की चिन्मया विद्यालय की शिक्षिका डॉक्टर नम्रता शर्मा , पीएम श्री ए...