मिर्जापुर, सितम्बर 9 -- मिर्जापुर,संवाददाता। देश का सर्वोच्च राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से प्राप्त करने कर वापस लौटने पर पीएमश्री रानीकर्णावती विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक माधुरी में तिवारी को विद्यालय पहुंचने पर बच्चों, शिक्षकों ने पंखुड़ियां बरसा कर स्वागत किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी नगर पालिक, एआरपी वीर भानु सिंह , किरण सिंह, सत्य प्रकाश, अरविंद तिवारी, ज्ञानेंद्र सिंह, मंजुला सिंह आदि रहे। नगर के भरुहना स्थित एक रेस्टारेंट में उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की ओर से मधुरिमा तिवारी एवं राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शीला सिंह का स्वागत किया गया । महिला शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष सुष्मिता जायसवाल और महा मंत्री नमिता सिंह, नीता जायसवाल ने माला पहनाकर स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...