आगरा, जनवरी 30 -- राष्ट्रीय शहीद दिवस पर गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। कस्बा के ज्ञान दीप विद्या मंदिर में पवन सक्सेना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कालेज में प्रधानाचार्य विमल मिश्रा, प्रवक्ता तमीरुल हसन, हर नारायन इंटर कालेज में प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह, पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मोहम्मद कासिफ, निसार अहमद, सूर्यकान्त शर्मा, ज्ञानेंद्र सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। गाँधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर शिक्षा विकास समिति के संयोजक अनिल राठौर, प्रतीक अग्रवाल राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...