गोड्डा, अक्टूबर 22 -- गोड्डा, संवाद सूत्र राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन गोड्डा के तत्वावधान में मंगलवार को महिला आरोग्य समिति गोढ़ी के विषहरी स्थान में विश्व आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण दिवस मनाया गया जिसमें युसीएफ बेबी कुमारी ने बताया कि आयोडीन से शरीर स्वस्थ और दिमाग चुस्त बनता है। कार्यक्षमता में बढ़ोतरी होती है। मस्तिष्क को नुकसान पहुंचाने में आयोडीन की कमी एक अहम कारण है। यह ऐसा सूक्ष्म पोषक तत्व होता है जो कि शरीर में नहीं बनता है बल्कि यह हमें भोजन से ही मिलता है। शरीर में थाइरॉयड हार्मोन का सही से उत्पादन करने के लिए इसकी आवश्यकता पड़ती है साथ ही गर्भाशय के विकास के लिए भी यह आवश्यक है। जिन महिलाओं में आयोडीन की कमी होती है उनमें थायरॉयड की कार्य प्रणाली बाधित होती है, जिसका असर उनके प्रजनन स्वास्थ्य पर पड़ता है। आयोडीन की कमी से ...