नैनीताल, मार्च 24 -- नैनीताल, संवाददाता। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नैनीताल में 165 महिला स्वयं सहायता समूह कार्यरत हैं। यह योजना नगर निकाय के माध्यम से संचालित की जा रही है, जिससे शहर की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है। बीते पांच वर्षों में कुल 79 महिला समूहों ने इस योजना के तहत पंजीकरण कराया है और विभिन्न लाभ प्राप्त किए हैं। वर्ष 2020-21 में 13 समूह, 2021-22 में 15 समूह, 2022-23 में 17 समूह, 2023-24 में 21 समूह और 2024-25 में 13 समूहों ने पंजीकरण कराया है। नगर पालिका के सूडा कार्यालय के सीओ चंदन भंडारी ने बताया कि दीनदयाल अन्त्योदय योजना के तहत पंजीकरण के बाद समूहों को एक निर्धारित अवधि के बाद 10 हजार रुपये तक का रिवॉल्विंग फंड प्रदान किया जाता है। इसके अलावा, उन्हें ऋण सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं, जिससे वे ...