साहिबगंज, अगस्त 28 -- साहिबगंज। संयुक्त स्वास्थ्य भवन सभागार में पहाड़िया जनजातीय समुदाय के प्रधान व प्रमुख लोगों की बैठक बुधवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग से संचालित विभिन्न राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रमों के के तहत मिलने वाले लाभ, प्रोत्साहन राशि तथा विशेष रूप से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन, पोषण पुनर्वास, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम , आयुष्मान भारत योजना, क्षय उन्मूलन कार्यक्रम , वेक्टर जनित रोग नियंत्रण , गैर-संचारी रोग कार्यक्रम आदि के विषय में समुदाय को अवगत कराया गया। सिविल सर्जन ने बैठक में बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सत...